Category Archives: रंगरा चौक

रंगरा : मधुमक्खी पालन कर रहे व्यवसाई का चोरों ने चुराया मधुमक्खी का बक्सा, व्यवसाई ने दर्ज कराई प्राथमिकी ||GS NEWS

DESK 040

रंगरा ओपी क्षेत्र के एनएच 31 स्थित ठाकुर ढाबा के समीप पूर्णिया जिला के जलालगढ़ थाना के सपहा रहिका गांव निवासी रामदयाल मेहता के पुत्र जितेंद्र मेहता ने रंगरा ओपी में मधुमक्खी का बक्सा चोरी हो जाने के विरुद्ध आवेदन दिया है। आवेदन प्राप्त कर रंगरा पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। इस घटना के विरुद्ध रंगरा ओपीध्यक्ष महताब खान ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्णिया जिला के व्यवसाई जितेंद्र मेहता ठाकुर ढाबा के समीप मधुमक्खी पालन का प्लांट लगाया हुआ था। व्यवसाई द्वारा कुल 400 मधुमक्खी पेटी रखी गई थी। जिसके देखरेख के लिए अररिया जिले के बरदाहा थाना के करहाबारी गांव के रहने वाले हैं भागवत मंडल के पुत्र ज्ञानेंद्र मंडल को रखा गया था। व्यवसाई […]

रंगरा जिला परिषद क्षेत्र के भवानीपुर में कन्हैया मंडल नें घर घर जाकर मतदाताओं से लिया आशीर्वाद ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया अनुमंडल के रंगरा चौक जिला परिषद क्षेत्र के भवानीपुर एवं साधोपुर पंचायत में शुक्रवार को जिला परिषद प्रत्याशी सिंधो कुमारी के पति कन्हैया कुमार नें भवानीपुर गाँव में घर घर जाकर मतदाताओं से आशीर्वाद लिया। मौके पर स्थानीय लोगों ने बताया कि उनके पंचायत में भी कई कार्य अधूरा पड़ा है और कई बड़े मुद्दे का अब तक निपटारा नहीं किया गया है। भवानीपुर पंचायत के गाँव में प्रत्याशी प्रतिनिधि कन्हैया कुमार मंडल के साथ भवानी कोचिंग सेंटर के सभी शिक्षक , छात्र एवं उनके कई समर्थक भी मौजूद थे । DESK 04

रंगरा : ससुराल में रह रहे दमाद के लापता होने का सास ने कराई प्राथमिकी दर्ज||GS NEWS

DESK 040

रंगरा ओपी क्षेत्र के भवानीपुर गांव से अपने ससुराल में रह रहे कटिहार जिला के बरारी थाना क्षेत्र के बकिया गाँव निवासी धीरज कुमार पिता राजेंद्र ठाकुर बीते 5 दिनों से लापता हो गए हैं। इस घटना के विरुद्ध सास मंजू देवी पति अरविंद ठाकुर ने रंगरा ओपी में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाई है। अपने दिए आवेदन में मंजू देवी ने बताया है कि मेरी पुत्री साजन कुमारी का पति बकिया गांव निवासी धीरज कुमार पिछले 2 माह से मेरे यहां रह कर टेंपो चला कर अपना जीवन यापन कर रहा था। बीते मंगलवार को शाम के लगभग 4:00 बजे घर से टेंपो लेकर नवगछिया बाजार गए थे जो लौट कर अब तक वापस नहीं आया है। अपने स्तर […]

रंगरा जिला परिषद क्षेत्र के साधोपुर एवं भवानीपुर में कन्हैया मंडल नें घर घर जाकर किया जनसंपर्क ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया अनुमंडल के रंगरा चौक जिला परिषद क्षेत्र के भवानीपुर एवं साधोपुर पंचायत में शुक्रवार को जिला परिषद प्रत्याशी सिंधो कुमारी के पति कन्हैया कुमार नें भवानीपुर गाँव में घर घर जाकर जनसंपर्क किया । मौके पर उपस्थित स्थानीय लोगों से भी उनोहनें बातचीत की. मौके पर सड़क औऱ नाले के अलावे कई तरह के मुद्दे पर चर्चा किया । ग्रामीणों नें भी अपनी समस्या से प्रत्याशी प्रतिनिधि को रूबरू कराया । भवानीपुर पंचायत के गाँव में प्रत्याशी प्रतिनिधि कन्हैया कुमार मंडल के साथ उनके कई समर्थक भी मौजूद थे । DESK 04

नवगछिया : नवरात्र को ले गंगा स्नान के लिए उमड़ी लोगों की भीड़ ||GS NEWS

DESK 040

शारदीय नवरात्री को लेकर रंगरा प्रखंड क्षेत्र के तिनटंगा दियारा गंगा घाट पर गुरुवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से लेकर दोपहर तक श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा घाट पर देखी गई। इलाके के हजारों लोगों ने गंगा में आस्था की डुबकी लगायी। बताते चलें कि बीते गुरुवार से ही माता भगवती की पूजा अर्चना प्रारम्भ हो गया है। गुरुवार को प्रथम पूजा होने के कारण लोगों ने गंगा स्नान कर नवरात्र का ब्रत रखा। स्थानीय श्रद्धालुओंके अलावे निकटवर्ती जिला कटिहार और पूर्णियां के भी श्रद्धालु अपने निजी वाहनों से गंगा घाट पर सुबह से जुटने लगे थे। आवागमन के लिए सड़क खराब रहने के कारण भी लोग गंगा घाट पर स्नान करने के लिए पहुंच रहे थे। DESK […]

नवगछिया : सप्ताह भर से बिजली की आंख मिचौली से उपभोक्ता परेशान, लोगों में आक्रोश ||GS NEWS

DESK 040

रंगरा प्रखंड क्षेत्र में बीते एक सप्ताह से बिजली की आंख मिचौली जारी है। जिससे उपभोक्ता परेशान है। बीते बुधवार को रात के 8:00 बजे बिजली कटने के बाद फिर 12:00 बजे के बाद ही बिजली चालू हो पाई। गुरुवार को भी शाम के 4:00 बजे के बाद 7:00 बजे तक बिजली चालू नहीं हो पाई थी। वहीं दूसरी तरफ बीते 1 सप्ताह से 24 घंटे में महज 10 से 12 घंटे ही बिजली उपभोक्ताओं को मिल रही है। विभाग के इस मनमाने पूर्ण रवैया से उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भाजपा नेता राजकुमार रजक और मनोज मंडल ने इस संबंध में बताया कि इन दिनों बिजली की समस्या पूरी तरह चरमरा गई है। बिजली […]

नवगछिया के मुरली गांव में मुखिया पद के दावेदार को अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर अवस्था में मायागंज में चल रहा है इलाज ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

अपराधियों ने छोटू सिंह को गोली मार कर घायल कर दिया । घायल रंगरा ओपी क्षेत्र के मुरली निवासी स्वर्गीय तारणी सिंह के पुत्र अभिषेक कुमार उर्फ छोटू सिंह हैं। बताया गया कि मंगलवार की रात वह दरवाजे पर बैठा हुआ था कि तीन की संख्या में आए आपराधियों ने छोटू को गोली मार कर घायल कर दिया। अपराधियों ने तीन गोली चलाई। एक गोली बांह में लगी हैं। दूसरी गोली कमर में लगी हैं। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपित मध्य विद्यालय की ओर भाग गए। परिजनों ने छोटू को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। घायल की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर कर दिया। ज्ञातव्य हो कि छह […]

बटाईदार ने अवैध तरीके से जमीन सूदभरना रखा, जमीन मालिक ने रंगरा ओपी में दर्ज कराई प्राथमिकी ||GS NEWS

DESK 040

हाजीपुर के कौशल्या घाट निवासी उषा देवी ने रंगरा ओपी में आवेदन देकर अवैध तरीके से उनकी जमीन को सुदभरना रखने के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। कौशल्या घाट निवासी उषा देवी ने रंगरा ओपी में दिए आवेदन में कहा है कि रंगरा मौजा अंतर्गत अपनी जमीन को उन्होंने रंगरा थाना क्षेत्र के सहोड़ा गांव निवासी अशोक सिंह को देखरेख करने के ख्याल से बटाई के रूप में दिया था। परंतु उन्होंने मुझे बिना जानकारी दिए एवं बिना सहमति के मेरी जमीन को अवैध तरीके से सूदभरना लगा दिया है। मुझे जब आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी दी तो, मैंने उनसे जब इस संबंध में जानकारी लेना चाहा तो पहले उन्होंने आनाकानी करते हुए जमीन सुधारना नहीं लगाने का […]