October 6, 2021
बटाईदार ने अवैध तरीके से जमीन सूदभरना रखा, जमीन मालिक ने रंगरा ओपी में दर्ज कराई प्राथमिकी ||GS NEWS
DESK 04हाजीपुर के कौशल्या घाट निवासी उषा देवी ने रंगरा ओपी में आवेदन देकर अवैध तरीके से उनकी जमीन को सुदभरना रखने के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। कौशल्या घाट निवासी उषा देवी ने रंगरा ओपी में दिए आवेदन में कहा है कि रंगरा मौजा अंतर्गत अपनी जमीन को उन्होंने रंगरा थाना क्षेत्र के सहोड़ा गांव निवासी अशोक सिंह को देखरेख करने के ख्याल से बटाई के रूप में दिया था। परंतु उन्होंने मुझे बिना जानकारी दिए एवं बिना सहमति के मेरी जमीन को अवैध तरीके से सूदभरना लगा दिया है। मुझे जब आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी दी तो, मैंने उनसे जब इस संबंध में जानकारी लेना चाहा तो पहले उन्होंने आनाकानी करते हुए जमीन सुधारना नहीं लगाने का […]