


भागलपुर जिले के सुलतानगंज रेफरल अस्पताल परिसर में आशा फैसिलेटरों ने अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर पांच दिवसीय हड़ताल शुरू कर दी है। धरना प्रदर्शन के माध्यम से उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई।
धरना स्थल पर मौजूद आशा फैसिलेटर रीना कुमारी ने बताया कि पिछले छह महीने से वेतन लंबित है। इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा घोषित 1500 रुपये की वेतन वृद्धि भी अब तक लागू नहीं की गई है। उन्होंने मांग रखी कि आशा फैसिलेटरों को प्रति माह 21,000 रुपये मानदेय, 65 वर्ष तक की सेवा सीमा, और सेवानिवृत्ति पर 10 लाख रुपये की राशि दी जाए।

रीना कुमारी ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार द्वारा मिलने वाली प्रोत्साहन राशि में भी कोई वृद्धि नहीं की गई है, जिससे आशा फैसिलेटरों में असंतोष बढ़ता जा रहा है। जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होतीं, हड़ताल जारी रहेगी।

इस धरना प्रदर्शन में माया कुमारी, सुनैना देवी, पुनम कुमारी, कामनी देवी, सुनीता भारती, अनिता कुमारी, कंचन देवी और नूतन देवी समेत सैकड़ों आशा फैसिलेटर शामिल रहीं। प्रदर्शनकारी सदस्यों ने सरकार से जल्द से जल्द मांगें पूरी करने की अपील की है।
