


भागलपुर। बिहार के चर्चित आईपीएस अधिकारी और लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान के संस्थापक विकास वैभव का भागलपुर आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। उनके सम्मान में सर्किट हाउस में एक विशेष प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जहां उन्होंने युवाओं से संवाद कर उन्हें शिक्षा, समता और उद्यमिता की दिशा में प्रेरित किया।

विकास वैभव ने अपने संबोधन में कहा, “हम सब मिलकर बिहार को प्रेरित कर सकते हैं, जरूरत है सिर्फ सकारात्मक सोच और साझा प्रयास की।”* उन्होंने लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान के उद्देश्यों पर विस्तार से चर्चा करते हुए युवाओं को जागरूक और आत्मनिर्भर बनने का आह्वान किया।

उनके स्वागत में लेट्स इंस्पायर बिहार से जुड़े सैकड़ों युवा-युवतियाँ सर्किट हाउस पहुंचे। उन्हें पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर भावभीना स्वागत किया गया। इस अवसर पर भागलपुर के कई शिक्षाविद, समाजसेवी और अभियान के सदस्य उपस्थित रहे।
चर्चा के दौरान युवाओं में उत्साह और ऊर्जा देखने लायक थी, और कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि अगर युवा जाग जाएं, तो बिहार बदलाव की मिसाल बन सकता है।
