


गोपालपुर – पिछले छह महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण गोपालपुर प्रखंड कार्यालय में जंजीर वाहक के पद पर कार्यरत सुनील कुमार के परिजन भुखमरी के शिकार हो गये हैं. जंजीर वाहक सुनील कुमार ने बताया कि दुकानदारों न उधार देना बंद कर दिया है. जिस कारण स्थिति दयनीय हो गई है. रुपयों के अभाव में बच्चों की पढाई प्रभावित हो रही है. बीडीओ प्रियंका ने बताया कि माँग के अनुसार आवंटन नहीं मिलने के कारण वेतन भुगतान लंबित हो गया है.
