


नवगछिया । 08 फरवरी 2025 को वादी कदवा थाना क्षेत्र के कंचनपुर कदवा निवासी अखिलेश मिस्त्री पिता स्व आनंदी मिस्त्री के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया कि इनके बासा पर रखा पंपिग सेट को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है। कांड अनुसंधान के क्रम में घटना में संलिप्त एक अभियुक्त को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था एवं अन्य अभियुक्तों के विरूद्ध छापामारी की जा रही थी उसी क्रम में शुक्रवार को आरोपी कंचनपुर कदवा निवासी राजहंस उर्फ हंशु पिता महेश्वर मंडल को गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
