


नवगछिया । 10 मई 2025 को वादी योगेंद्र प्रसाद डोम द्वारा लिखित आवेदन दिया गया कि बीते शाम मधुरापुर शब्जी हाट में सब्जी खरीदने के दौरान इनकी मोटरसाईकिल रजिट्रेशन नंबर बीआर 10 ए 5734 अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई थी। इस संबंध में भवानीपुर थाना कांड संख़्या 88/25, धारा- 303 (2) बीएनएस के तहत अज्ञात के विरूद्ध कांड दर्ज कर घटना के महज 48 घंटे के भीतर चोरी गई मोटरसाईकिल को ग्राम बलहा से बरामद किया गया तथा कांड में संलिप्त अपराधकर्मी के विरूद्ध छापामारी की जा रही थी उसी क्रम में मंगलवार को अपराधकर्मी थाना क्षेत्र के मधुरापुर निवासी सत्यम कुमार पिता दशरथ यादव को गिरफ्तार किया गया।
