


नवगछिया। इस्माईलपुर प्रखंड से एक प्रेरणादायक खबर सामने आई है, जहां करंट की चपेट में आकर घायल हुए एक दुर्लभ पक्षी गरुड़ को नवगछिया वन प्रक्षेत्र की तत्परता ने नया जीवन दिया। घटना की सूचना स्थानीय पशु चिकित्सक डॉ. मुकेश कुमार ने वनरक्षी अमन कुमार को दी।
सूचना मिलते ही वनरक्षी अमन कुमार अपने सहयोगियों मिथिलेश कुमार और मोहम्मद मुमताज के साथ मौके पर पहुंचे और घायल गरुड़ को सुरक्षित रेस्क्यू किया। तत्पश्चात, घायल पक्षी को तत्काल भागलपुर के सुंदरवन गरुड़ पुनर्वास केंद्र भेजा गया, जहां विशेषज्ञों की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है।

वन विभाग की इस त्वरित कार्रवाई की चारों ओर सराहना हो रही है। यह रेस्क्यू संकटग्रस्त प्रजातियों की रक्षा में एक मिसाल बन गया है। विभाग ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि यदि उन्हें कोई घायल या असहाय वन्यजीव दिखे तो तुरंत वन विभाग को सूचित करें, ताकि समय रहते आवश्यक सहायता पहुंचाई जा सके।