


नवगछिया अनुमंडल के सिमरा निवासी मनीकांत सिंह की पुत्री अंजली कुमारी ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए मारपीट कर घायल करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने इस संबंध में महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है।

पीड़िता अंजली कुमारी ने बताया कि उसकी शादी 25 मार्च 2024 को सिमरा के अभिषेक कुमार के साथ हुई थी। शादी के कुछ ही दिनों बाद से दहेज की मांग को लेकर उसे मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना दी जाने लगी। आरोप है कि पति अभिषेक कुमार, ससुर मुनीलाल शर्मा, सास किरण देवी और देवर अमन कुमार ने मिलकर उसके साथ मारपीट की, जिससे वह घायल हो गई।
घटना के बाद अंजली का इलाज नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में कराया गया। पीड़िता ने ससुराल वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
