


नारायणपुर :-प्रखंड के मधुरापुर बाजार, बीरबन्ना चौक व नारायणपुर चौक से सावन की अंतिम सोमवारी को लेकर डाक बम का जत्था अगुवानी रवाना हुआ.नारायणपुर स्टैंड किरानी रणजीत रजक ने बताया कि तीनों जगह से लगभग तीन हजार डाक बम निकला है. गनौल,मौजमाबाद, नवटोलिया, नारायणपुर, मधुरापुर बाजार, बलहा, बीरबन्ना चौक, सतियारा व भ्रमरपुर में युवा काफी उत्साह से सजाकर डाक सेवा में जुटे है. बिहपुर व भवानीपुर पुलिस सभी जगह पर रात भर डाक की निगरानी में जुटे है.
