


बिहपुर – शनिवार को बिहपुर में बिहपुर के कई धार्मिक संगठनों द्वारा निचली बजार के हनुमान मंदिर में सामुहिक हनुमान चालिसा पाठ का आयोजन किया गया. जिसमे मुख्य रूप से रुद्र सेना संगठन की भूमिका दिखी.इस आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में हनुमान निवास अयोध्या के महंथ हरिराम शरण जी महराज एवं रामजनकी ठाकुरबाड़ी बिहपुर के महंथ नवल किशोर दास जी थे. हनुमान चालीसा के पाठ के उपरांत सभी में प्रसाद का वितरण किया गया .इस अवसर पर रुद्र सेना संगठन के जिला सचिव बिक्की झा प्रखंड अध्यक्ष विश्वजीत कुमार, भाजयुमो जिलाध्यक्ष रुपेश कुमार रूप, प्रखंड अध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी, रिक्की झा, संजय राय,बिक्की कुमार, गोपाल जी,कल्याण झा,गौतम कुमार उपस्थित थें.
