


नवगछिया । झंडापुर थाना पुलिस ने सोमवार की देर रात्री गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र अंतर्गत महंत स्थान चौक पर छापेमारी कर दो जिंदा कारतूस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। झंडापुर थानाध्यक्ष पुनि विश्वबंधु कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियूक्त थाना क्षेत्र के नन्हकार निवासी शुशील दास पिता दिनेश दास महंत है। उसके आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है। वहीं मामले को लेकर झंडापुर थाना में सुसंगत धाराओं के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार अभियूक्त को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
