


भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र स्थित दोगच्छी मोड़ के पास सोमवार को एक पिकअप वाहन और ऑटो के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में ऑटो पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत घायलों को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया और दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है।

घटना के संबंध में ऑटो चालक गुलशन कुमार, जो अमरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं, ने बताया कि वह भागलपुर की ओर से आ रहे थे और ऑटो का इंडिकेटर भी जल रहा था। इसके बावजूद सुल्तानगंज की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही पिकअप ने उनके ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे ऑटो पलट गया और सवारियां जख्मी हो गईं।

स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को घटनास्थल से अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है और पिकअप चालक की तलाश में जुट गई है। घटना के बाद कुछ देर तक सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल रहा, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से स्थिति सामान्य हो गई।
