


फाइनेंस कर्मी बन कर वाहन चालक से पैसे की मांग कर रहे तेतरी के दो युवकों को नवगछिया पुलिस ने हिरासत में ले लिया. मामले में मोतिहारी जिला के सुभोली थाना क्षेत्र के मानसिंघा निवासी शेख मिराजुल के आवेदन के आधार पर मामले की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जबकि नवगछिया पुलिस ने जमानत के आधार पर दोनों युवकों को मुक्त कर दिया है. दोनों युवक तेतरी निवासी घनश्याम कुमार और नीतीश कुमार है.
