


नवगछिया स्थित जीबी कॉलेज परीक्षा केंद्र पर मंगलवार को बैचलर सेमेस्टर तीन की परीक्षा के द्वितीय पाली में कदाचार का मामला सामने आया। एसईसी-3 विषय “प्रॉस्पेक्टिंग ई-वेस्ट फॉर सस्टेनेबिलिटी” की परीक्षा में बीएलएस कॉलेज नवगछिया के एक छात्र और एक छात्रा तथा “कम्युनिकेशन इन प्रोफेशनल लाइफ” विषय की परीक्षा में दो छात्र नकल करते पकड़े गए।
परीक्षा केंद्र के पर्यवेक्षकों ने नियम के अनुसार चारों परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित कर दिया। परीक्षा केंद्र प्रशासन ने संबंधित कॉलेजों को सूचना दे दी है और विश्वविद्यालय को भी रिपोर्ट भेजी जा रही है। परीक्षा के दौरान निगरानी व्यवस्था सख्त होने के बावजूद छात्र नकल की कोशिश करते पकड़े गए, जिससे अन्य परीक्षार्थियों में भी चर्चा का विषय बन गया।
