


नारायणपुर : प्रखंड के कटवारा चकरामी गाँव में सोमवार के रात्रि पिता पुत्र में आपसी विवाद के कारण पुत्र आशीष झा ने पिता के सिर पर जोड़दार लाठी से प्रहार किया जिसमें पिता का सिर फट गया और वह जख्मी हो गया .पिता ने भी पुत्र के सिर पर जोड़दार डंडे से सर पर मार दिया जिसमें कि पुत्र भी जख्मी हो गया.फिर आशीष झा ने एसपी नवगछिया को काँल के बारे में जानकारी दिया .भवानीपुर पुलिस ने दोनों घायल को पीएचसी नारायणपुर पहुंचाया जहां डाक्टर ने दोनों का इलाज करवाकर घर भेज दिया.थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि घरेलू लड़ाई हुआ है लेकिन अभी तक लिखित शिकायत नहीं दिया गया है मिलने पर उचित कारवाई की जायेगी.
