


भागलपुर जिले के सुल्तानगंज क्षेत्र स्थित अब्जुगुंज बाजार की एक साड़ी दुकान में चोरी की घटना का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। चोरी की यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका फुटेज अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि तीन महिलाएं दुकान में ग्राहक बनकर प्रवेश करती हैं और दुकानदार से साड़ी दिखाने को कहती हैं। बातचीत के दौरान वे दुकानदार को अलग-अलग साड़ियों की मांग कर उलझाए रखती हैं। इसी दौरान एक महिला, जिसकी गोद में बच्चा है, बड़ी चालाकी से साड़ी के एक बंडल को अपने कपड़ों में छुपा लेती है और फिर महिलाएं बिना किसी शक के दुकान से निकल जाती हैं।

दुकानदार को जब चोरी की आशंका हुई तो उसने सीसीटीवी फुटेज चेक किया, जिसमें पूरी घटना सामने आई। इसके बाद पीड़ित दुकानदार ने सुल्तानगंज थाना में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और वायरल फुटेज के आधार पर महिलाओं की पहचान करने में जुट गई है। यह घटना न केवल चोरी की एक शातिर तरकीब को उजागर करती है, बल्कि बाजार में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े करती है।
