


कमलाकुंड बाबूटोला में पुलिस गश्ती के दौरान पकड़े गए दोनों आरोपी, हथियार के साथ न्यायिक हिरासत में भेजा गया
नवगछिया : गोपालपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को पुलिस को बड़ी सफलता मिली जब गश्ती के दौरान हथियार से लैस दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई कमलाकुंड बाबूटोला 14 नंबर रोड के पास की गई, जहां पुलिस वाहन को देखकर दो युवक मोटरसाइकिल से भागने की कोशिश कर रहे थे।

संदेह के आधार पर पुलिस ने उनका पीछा कर पकड़ा। तलाशी के दौरान नगरपारा (भवानीपुर थाना) निवासी बिक्कू सिंह, पिता प्रकाश सिंह के पास से एक लोडेड देशी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए। वहीं, उसके साथ मौजूद गोपालपुर थाना क्षेत्र के चपरघट निवासी अजय चौधरी, पिता भागवत चौधरी को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने आरोपियों की मोटरसाइकिल (संख्या बीआर 10 एटी 8329) को भी जप्त कर लिया है। इस मामले में गोपालपुर थाना कांड संख्या 140/25, धारा 25(1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।
