


नवगछिया के गोपालपुर विधानसभा के विधायक गोपाल मंडल ने जल संसाधन विभाग के मंत्री को पत्र लिखकर रंगरा थाना के तिनटंगा दियारा में बोल्डर पिचिंग कार्य करवाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि रंगरा चौके प्रखंड के तिनटंगा दियारा में पिछले साल गंगा नदी में आई बाढ़ के कारण भारी कटाव हुआ था। विभाग द्वारा बाढ़ समाप्ति के बाद कटावरोधी कार्य किए गए थे, लेकिन कटाव रुकने का नाम नहीं ले रहा है, जिससे स्थानीय ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

विधायक ने प्रस्ताव किया है कि तिनटंगा दियारा के 300 मीटर अप और 1300 मीटर डाउन क्षेत्र में बोल्डर पिचिंग कार्य करवाया जाए, ताकि नदी के कटाव से बचाव हो सके और ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित हो।
