


नवगछिया के धोबिनिया में दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट
नवगछिया। नवगछिया थाना क्षेत्र के धोबिनिया गांव में बच्चों के गुल्ली खेलने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान धोबिनिया निवासी बेरगी यादव के पुत्र संतलाल यादव और उनके बेटे प्रिंस कुमार के रूप में हुई है।

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि सुबह बच्चों के बीच गुल्ली खेलने को लेकर विवाद हुआ था, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। आरोप है कि गांव के बरूण यादव, प्रदीप यादव, संजीव कुमार, अंतिम कुमार, सौरव यादव, अमरजीत कुमार और अमित कुमार सहित अन्य ने मिलकर संतलाल यादव और उनके पुत्र पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
परिजनों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने संतलाल यादव की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें भागलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही नवगछिया नगर परिषद के प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना।
इस मामले में पीड़ित परिवार की ओर से नवगछिया थाना में आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

