


नवगछिया के रंगरा प्रखंड के तीन टंगा दियारा के दक्षिण पंचायत स्थित ज्ञानीदास टोला में अचानक आग लग जाने से 50 घर पूरी तरह से जलकर राख हो गए। घटना की सूचना मिलने पर लोजपा (रामविलास) के प्रदेश उपाध्यक्ष और गोपालपुर विधानसभा के पूर्व एवं भावी प्रत्याशी सुरेश भगत घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उनकी स्थिति का जायजा लिया।
इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों, अनुमंडल पदाधिकारी और अंचल अधिकारी, भी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्य का निरीक्षण किया। अंचल अधिकारी ने सभी पीड़ित परिवारों के नाम दर्ज किए और शीघ्र प्रशासनिक मदद का आश्वासन दिया।

श्री भगत ने अंचल अधिकारी से एक सप्ताह तक सामुदायिक किचन चलाने और फिलहाल रहने के लिए पॉलिथीन की व्यवस्था करने की मांग की। उन्होंने तुरंत ही अनुमंडल पदाधिकारी से भी फोन पर बात की और जल्द से जल्द राहत सामग्री मुहैया कराने की आवश्यकता पर जोर दिया।
इस घटना के बारे में जानकारी देने के लिए सुरेश भगत के साथ रंगरा प्रखंड के ST/SC प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत दास भी मौजूद थे।
