


नवगछिया थाना क्षेत्र के जीरोमाइल नवगछिया के समीप स्थित हनुमान मंदिर में 19 मई 2025 को दोपहर करीब 2:10 बजे अज्ञात महिला ने दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
महिला ने मंदिर में घुसकर बजरंगबली जी की प्रतिमा से चांदी का जनेऊ और पांव का कड़ा चोरी कर लिया। यह पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में स्पष्ट रूप से रिकॉर्ड हो गई है, जिसमें महिला चोरी करते हुए नजर आ रही है।

घटना को अंजाम देने के बाद महिला मंदिर से बाहर निकलकर एनएच 31 के रास्ते जीरोमाइल नवगछिया की ओर फरार हो गई।
जब मंदिर के पुजारी मुश्की बाबा वहां पहुंचे, तो प्रतिमा की स्थिति देखकर दंग रह गए। उन्होंने तुरंत आसपास के ग्रामीणों को सूचना दी, जिसके बाद सैकड़ों ग्रामीण मौके पर मंदिर पहुंच गए। ग्रामीणों नें सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को सोशल मीडिया पर वायरल किया हैं
