5
(1)

तलवार, खंती, रॉड एवं लाठी से किया जानलेवा हमला

पति-पत्नी एवं पुत्र गंभीर हालत में मायागंज भागलपुर में है इलाजरत

नवगछिया । बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मिल्की वार्ड संख्या 4 निवासी साजो खातून पति मो खलील ने बिहपुर थाना में आवेंदन देकर पड़ोस के दबंगों के विरुद्ध आवेदन देकर मारपीट एवं जानलेवा हमला करने को लेकर केस दर्ज कराई है। पीड़िता ने आवेंदन में लिखा है कि 15 मई की रात्री करीब 9 बजे अपने घर मे पति एवं पुत्र मो राशिद के साथ बैठी थी तभी पड़ोस के ही
अभियूक्त मो शमसाद, मो दाऊद दोनो पिता मो इब्राहिम, मो साहेब, मो इनो दोनो पिता मो सनकी, मो तेतर पिता मो अयुन, मो नुरो पिता मो नेहाल, मो अजिर पिता नही मालूम, मो अरबाज पिता मो शमशेर, मो इब्राहिम पिता मो शब्दुल, मो शोहेल पिता मो दाऊद सभी एकमत होकर सपरिवार की हत्या करने की नीयत से हरवे हथियार से लैस घर मे घुसकर एकाएक हमलोगों पर जानलेवा हमला कर दिया। जबतक हमलोग कुछ समझ पाते तबतक अभियुक्तों ने तलवार, खंती, रॉड और लाठी से मारपीट कर अधमरा कर दिया। मारपीट के दौरान कुछ देर तक हम तीनों पति-पत्नी व पुत्र खून से लथपथ जमीन पर अचेत होकर गिर गए इसके बाद भी अभियुक्तों ने मारपीट जारी रखा। मारपीट में पति पत्नी का सिर फट गया है, हाथ पांव व शरीर के अन्य अंगों में गंभीर जख्म है। हो-हल्ला सुनकर आसपास के ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद दबंग वहां से भाग गए।

घटना के बाद डायल 112 पुलिस को मामले की जानकारी मिलते ही डायल 112 व बिहपुर थाना की पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से घायल तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिहपुर पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने देखते ही तीनों की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया। जहां तीनों का इलाज चल रहा है। मायागंज के डॉक्टर ने घायल पति-पत्नी की स्थिति को बेहद ही गंभीर बताया है। इधर अभियुक्तों के द्वारा पीड़िता के घर मे पुत्र पुत्री को केस उठाने एवं हत्या करने की खुलेआम धमकी दे रहे हैं। जिससे पीड़ित पक्ष डरे सहमे हैं। इस बारे में बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने बताया कि आवेंदन पर केस दर्ज कर लिया गया है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है जल्द ही अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: