


नवगछिया के इस्माइलपुर प्रखंड परिसर में शारदीय खरीफ महाअभियान 2025 के अंतर्गत प्रखंड स्तरीय शारदीय खरीफ महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन नवगछिया के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल, जिला परिषद सदस्य विपिन मंडल, प्रखंड उपप्रमुख सिकंदर मंडल, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार और प्रशिक्षु प्रखंड कृषि पदाधिकारी आदित्य कुमार ने संयुक्त रूप से किया।
महोत्सव में बिहार कृषि विश्वविद्यालय के कृषि वैज्ञानिक डॉ. वीरेंद्र कुमार, डॉ. ममता कुमारी और अभिजीत घटक ने खरीफ फसलों से जुड़ी तकनीकी समस्याएं, कीट नियंत्रण और रोगों से बचाव पर विस्तृत जानकारी दी। किसानों को आधुनिक तकनीक से जोड़ने के लिए यह जानकारी काफी लाभकारी रही।

अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने सरकार की विभिन्न कृषि योजनाओं की जानकारी देते हुए किसानों से अपील की कि वे शिविर में आकर फार्मर आईडी बनवाएं ताकि योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके। वहीं प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने किसानों से आग्रह किया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जिनका बैंक खाता एनपीसीआई से लिंक नहीं है, वे जल्द से जल्द यह कार्य पूरा करें ताकि राशि समय पर उनके खाते में पहुंचे।

कार्यक्रम में भाग लेने आए सैकड़ों किसानों ने अपनी समस्याएं रखीं, जिनका समाधान मौके पर मौजूद कृषि वैज्ञानिकों और अधिकारियों ने किया। इस अवसर पर कृषि समन्वयक पंकज कुमार सिंह, रणवीर नारायण चौधरी, सहायक रंजन कुमार, किसान सलाहकार राजीव कुमार सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।