


नवगछिया में कार्यकर्ताओं संग की बैठक – 2025 के चुनाव के लिए अभी से कमर कसने का आह्वान
भागलपुर : जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा तीन दिवसीय दौरे पर भागलपुर पहुंचे, जहां उन्होंने अपने पहले दिन नवगछिया के श्री गोपाल गौशाला परिसर में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों, संगठनात्मक मजबूती और सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।

बैठक में जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी भारती, विधायक गोपाल मंडल, पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र कुशवाहा, महिला जिलाध्यक्ष पायल कुमारी, युवा जिलाध्यक्ष आशीष मंडल, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के अखिलेश निषाद, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रेमलाल दास सहित दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मनीष वर्मा ने कहा:
2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर सभी कार्यकर्ताओं को अभी से तैयारियों में जुट जाना चाहिए। हर स्तर पर युवाओं और महिलाओं को पार्टी से जोड़ें। पिछले 20 वर्षों में नीतीश कुमार ने बिहार की तस्वीर बदल दी है, इसे जनता तक पहुँचाना हमारी जिम्मेदारी है।
उन्होंने जोर देकर कहा कि लालू प्रसाद यादव को बिहार की नहीं, सिर्फ अपने परिवार की चिंता है, वहीं प्रशांत किशोर पैसे के बल पर राजनीति कर रहे हैं और उनकी राजनीति सोशल मीडिया तक सीमित है। गांधी मैदान की उनकी विफल रैली इसका प्रमाण है।
मनीष वर्मा ने कहा, “नीतीश कुमार के राज में क्राइम, करप्शन और कम्युनलिज्म के लिए कोई जगह नहीं है। जदयू की विचारधारा को गांव-गांव और घर-घर पहुंचाना हर कार्यकर्ता का कर्तव्य है।”

कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुनते हुए उन्होंने भरोसा दिलाया कि हर मुद्दे का समाधान किया जाएगा और पार्टी में सभी को सम्मान मिलेगा। बैठक में मौजूद नेताओं ने संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने का संकल्प दोहराया।
आगामी कार्यक्रम:
4 मई को मनीष वर्मा भागलपुर जिला अतिथि गृह में वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे और संगठनात्मक समीक्षा करेंगे। शाम को रूप बिहार रिसॉर्ट में छात्रों और युवाओं के साथ संवाद का विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा, जिसमें शिक्षा, रोजगार और सामाजिक चेतना जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी।
मनीष वर्मा 5 मई तक भागलपुर में रहेंगे और विभिन्न क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।
