


नारायणपुर : प्रखंड के मघुरापुर निवासी सत्तर वर्षीय शीला देवी ने बुधवार के सुबह भवानीपुर थाना आकर अपने बडे पुत्र के खिलाफ जमीन विवाद लेकर मारपीट का आरोप लगायी .थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि उनके पुत्र को बुलाकर मामले की जांच कर करवाई की जायेगी.
