


भागलपुर : बिहार के चर्चित विधायक रीत लाल यादव को पटना के बेउर जेल से रंगदारी के एक मामले में कड़ी सुरक्षा के बीच भागलपुर लाया गया। भागलपुर के केंद्रीय विशेष कारा में दाखिल होने के बाद उनकी सघन तलाशी ली गई।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जांच के दौरान रीत लाल यादव के शरीर से करीब 1 किलो सोना बरामद किया गया। यह बरामदगी जेल प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों के लिए चौंकाने वाली रही।

बरामदगी के बाद उन्हें विशेष निगरानी में ‘टी सेल’ में रखा गया है। यह जेल बिहार की सबसे सुरक्षित जेलों में गिनी जाती है।
घटना सामने आने के बाद जेल प्रशासन की कार्यशैली और सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े हो गए हैं। मामले की जांच की जा रही है।
