


भागलपुर: जिले के कजरैली थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीनियां पुल के पास रविवार को अमरपुर-भागलपुर मुख्य मार्ग पर बाइक और स्कार्पियो की आमने-सामने टक्कर में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि स्कार्पियो सवार तीन लोग घायल हो गए।

मृतकों की पहचान मुंगेर जिला के तेघड़ा, रनगांव निवासी अनीश कुमार (27 वर्ष) और उनके फूफा सजौर थाना अंतर्गत महेशलेटी गांव निवासी दशरथ सिंह (55 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों रिश्ते में फूफा-भतीजा थे। जानकारी के अनुसार रविवार की छुट्टी होने के कारण अनीश अपने फूफा दशरथ सिंह को लेकर महेशलेटी जा रहे थे, तभी लक्ष्मीनियां पुल के समीप यह हादसा हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दोनों व्यक्ति सड़क से दूर जा गिरे और मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, स्कार्पियो ने तीन पलटी खाई, जिससे उसमें सवार तीन लोग घायल हो गए। स्कार्पियो कजरैली क्षेत्र की बताई जा रही है।

घटना की सूचना पर कजरैली थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भेजा। वहीं, दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जेएलएनएमसीएच भेजा गया, जहां रविवार सुबह पोस्टमार्टम किया जाएगा। दुर्घटना में शामिल दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है।
परिजनों के मुताबिक अनीश कृषि सामग्री की खरीद-बिक्री का काम करता था, जबकि दशरथ सिंह भागलपुर स्टेशन के पास एक वस्त्र दुकान में कार्यरत थे। हादसे की खबर मिलते ही जेएलएनएमसीएच में मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घरों में मातम पसरा हुआ है और पूरे इलाके में शोक की लहर है।
