


भागलपुर। खेलो इंडिया यूथ गेम 2025 की तैयारी का जायजा लेने जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत वरीय पदाधिकारियों के साथ सैंडिस कंपाउंड पहुंचे। इस अवसर पर भागलपुर नगर निगम के नगर आयुक्त डॉ प्रीति, नगर पुलिस अधीक्षक शुभंकर मिश्रा, सहायक समाहर्ता जतिन कुमार, अपर समाहर्ता राजस्व दिनेश राम, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था महेश्वर प्रसाद सिंह, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन कुंदन कुमार, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी सदर धनंजय कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नगर अजय कुमार चौधरी, सहित सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। सैंडिस कंपाउंड में बनाए गए महिला एवं पुरुष शौचालय के अवलोकन के दौरान जिलाधिकारी ने बेसिन के समीप मिरर लगाने तथा चेंजिंग रूम में आज ही पर्दा लगाने का निर्देश सहायक अभियंता भवन प्रमंडल को दिया। शौचालय के फर्स को साफ करने तथा शौचालय के बगल में रखे टाइल्स के टुकड़ों को शीघ्र हटवाने का निर्देश नगर आयुक्त को दिए। जिलाधिकारी ने तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए बनाए गए हैंगर, ग्राउंड एवं खिलाड़ियों के प्रतीक्षालय का मुआयना किया।

कार्यकारी एजेंसी द्वारा बताया गया कि आज ही संध्या 4 बजे तक प्रतीक्षालय में एसी लगा दिया जाएगा तथा फ्लेक्स बैनर भी लगवा दिया जाएगा। एजेंसी द्वारा भीआईपी एवं दर्शक दीर्घा दिखाया गया साथ ही मीडिया के लिए बने मीडिया कॉर्नर दिखाया गया। यह भी बताया गया कि मीडिया को वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी की सुविधा प्रदान की जाएगी। खिलाड़ियों से वे संवाद भी कर सकेंगे, जिनके पास अधिकृत पास होगा उन्हें ही अनुमति दी जाएगी। बताया गया की 100 मीटर के रेंज में तीरंदाजी की जाती है, 100 मीटर पर टारगेट बोर्ड लगाया जाएगा निशाने पर नहीं लगने वाले तीर बाहर नहीं जा सके इसके लिए पीछे 12 फीट ऊंची बोर्ड लगाया जाएगा। आम दर्शकों को बैठने के लिए दर्शक दीर्घा तथा वीआईपी के लिए वीआईपी दीर्घा बनाया जा रहा है। वीआईपी और मीडिया के लिए कृषि भवन वाले गेट से प्रवेश दिया जाएगा एवं खिलाड़ियों के लिए पुलिस लाइन वाले गेट से प्रवेश दिया जाएगा, दो आपातकालीन द्वार भी बनाए गए हैं, जिला पदाधिकारी ने कई आवश्यक निर्देश एजेंसी को दिए तथा आज शाम तक सभी कार्य पूर्ण करवाने का निर्देश दिए। इसके उपरांत वे बैडमिंटन कोर्ट हॉल का निरीक्षण किया।

वहां के शौचालय की ऊंचाई बढ़ाने का निर्देश दिए। बैडमिंटन कोर्ट हाल के आकस्मिक द्वारा का डीएम और एसएसपी ने अवलोकन किया तथा वहां लगे कचरे को सफाई करवाने तथा निकास के रास्ते को सुगम बनाने तथा सड़क के पहले बैरिकेडिंग लगाने का निर्देश दिए ताकि आकस्मिकता में निकलने वाले लोग सड़क पर ना चले जाएं। हाल में लगाए जा रहे लाइट को आज ही पूर्ण करने तथा बैडमिंटन कोर्ट में पेंटिंग के कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिए, कोर्ट के बाहर एलइडी लगाने के निर्देश दिए ताकि दर्शक खेल को बाहर से देख सके। इसके उपरांत वे भागलपुर स्टेशन का भ्रमण कर वहां बनाए गए स्वागत कक्ष का अवलोकन किया तथा भागलपुर पहुंचे खिलाड़ियों से बात की, प्रभारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को और स्टैंडी एवं फ्लेक्स लगवाने का निर्देश दिए।
