


तीरंदाजी के खिलाड़ी पहुंचे भागलपुर
सैंडिस मैदान में किया पूर्वाभ्यास
भागलपुर : खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के अंतर्गत तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन 4 मई (रविवार) से 7 मई तक भागलपुर के ऐतिहासिक सैंडिस कंपाउंड में किया जा रहा है। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए देशभर से खिलाड़ी भागलपुर पहुंच चुके हैं।

खिलाड़ियों के आगमन पर भागलपुर रेलवे स्टेशन स्थित स्वागत कक्ष में उनका फूल माला से भव्य स्वागत किया गया। इसके अतिरिक्त होटल चिन्मय इन और होटल अशोका ग्रैंड में भी खिलाड़ियों का पारंपरिक तरीके से अभिनंदन किया गया।
तीरंदाजी प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाड़ियों ने शनिवार को सैंडिस मैदान में पूर्वाभ्यास किया। प्रतियोगिता को लेकर खेलप्रेमियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है और आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रशासनिक तैयारियां भी अंतिम चरण में हैं।
