


भागलपुर। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के तहत भागलपुर में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट योगदान देने वाले अधिकारियों को जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन 10 मई से भागलपुर में किया गया, जबकि तीरंदाजी प्रतियोगिता 4 मई से शुरू हुई थी। दोनों प्रतियोगिताओं को सफल बनाने में प्रशासनिक और तकनीकी स्तर पर योगदान देने वाले साई के पदाधिकारियों, रेफरियों और अन्य जिला पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सिटी एसपी, डीडीसी, सहायक समाहर्ता जतिन कुमार, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, डीटीओ, संयुक्त निदेशक जन संपर्क, जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, वरीय कोषागार पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए, डीएईओ, महाप्रबंधक उद्योग, डीपीओ, लेखा एवं नियोजन डीपीओ साक्षरता तथा बिहार प्रशासनिक सेवा की पदाधिकारी अंकिता और सोनाली सहित अन्य अधिकारियों को भी सम्मानित किया।
जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को खेलों के सफल आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए धन्यवाद दिया और भविष्य में भी इसी तरह के समर्पण की अपेक्षा जताई।
