


भागलपुर। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के तहत आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को सैंडिस कंपाउंड स्थित बैडमिंटन कोर्ट हॉल में खेला गया। बालिका डबल्स वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता टीम को जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने गोल्ड मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता में उपविजेता टीम को स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) के डिप्टी डायरेक्टर द्वारा सिल्वर मेडल प्रदान किया गया, जबकि तीसरे स्थान पर रही टीम को पुनः जिलाधिकारी द्वारा ब्रॉन्ज मेडल देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर डीडीसी ने भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए गोल्ड मेडल प्रदान किया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा और दर्शकों ने खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर तालियों की गूंज से उत्साहवर्द्धन किया। कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों ने भी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।
यह आयोजन भागलपुर के लिए गौरवपूर्ण क्षण साबित हुआ, जहां राज्य भर की प्रतिभाओं ने अपना दमखम दिखाया और खेल संस्कृति को नया आयाम दिया।
