


नवगछिया: रविवार की शाम नवगछिया के हड़िया पट्टी में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब किराना व्यवसाई विनय कुमार गुप्ता की सरेशाम गोली मारकर हत्या कर दी गई। ये वारदात रात करीब 9:22 बजे की है, जब विनय अपनी दुकान में बैठे थे। हमलावर ने उनके पास जाकर फायरिंग कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया और आराम से फरार हो गया।
इस सनसनीखेज घटना से इलाके में डर और गुस्से का माहौल है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि रात 8:30 बजे के बाद से ही संदिग्ध अपराधी करीब दो घंटे तक नवगछिया बाजार में घूमता रहा।

सीसीटीवी फुटेज से खुलासा हुआ है कि रात 11:32 बजे वह नवगछिया रेलवे ओवरब्रिज और स्टेशन परिसर में खुलेआम घूमता नजर आया। उसके चेहरे पर न तो मास्क था और न ही वह किसी पहचान को छिपाने की कोशिश कर रहा था। उसके साथ एक और युवक भी देखा गया, जो संभवतः उसका सहयोगी हो सकता है।

अपराधी के हौसले बुलंद
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह बेहद चिंता की बात है कि एक अपराधी हत्या के बाद इतनी देर तक बाजार में बेखौफ घूमता रहा और पुलिस उसे पकड़ नहीं सकी। आमतौर पर अपराधी वारदात के बाद भागने या छिपने की कोशिश करते हैं, लेकिन यहां स्थिति उल्टी थी।
घटना के बाद बाजार में भगदड़ मच गई। पुलिस ने कई जगह तलाशी ली, लेकिन वह आरोपी देर रात तक मुख्य बाजार क्षेत्र में दिखता रहा। इससे लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता और गुस्सा दोनों है।
नवगछिया पुलिस ने फिलहाल घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध की पहचान करने और उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। एसपी प्रेरणा कुमार के निर्देश पर नवगछिया के विभिन्न चौक-चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।
यह घटना न केवल नवगछिया के व्यवसायिक समुदाय को हिला गई है, बल्कि यह भी सवाल खड़ा कर रही है कि अपराधियों के हौसले इतने बुलंद कैसे हो गए कि वे खुलेआम हत्या कर, दो घंटे तक बिना भय के शहर में घूमते रहें। पुलिस के लिए यह घटना एक बड़ी चुनौती बन चुकी है।
