


नवगछिया : रंगरा प्रखंड के मदरौनी गांव स्थित दास टोला में सोमवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर बाबा साहेब अंबेडकर जागृति मंच द्वारा एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहेब के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने से हुई, उसके बाद केक काटकर उनके अवतरण दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

इस मौके पर उपस्थित युवाओं ने डॉ. अंबेडकर के विचारों को अपनाने का संकल्प लिया। युवा समाजसेवी शुभम यादव ने कहा, “बाबा साहेब ने समाज के हर वर्ग को समानता का अधिकार दिलाया और विशेष रूप से पिछड़े वर्गों के लिए नई उम्मीद की किरण बने।”
सोनू कुमार ने डॉ. अंबेडकर को महान समाज सुधारक, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और विधिवेत्ता बताते हुए कहा, “उनके विचार आज भी हम सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं।”
संध्या समय में, युवाओं ने कैंडल मार्च निकालकर बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की और समाज में न्याय, समानता और मानवाधिकारों के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। इस दौरान सुरज कुमार, अशोक दास, सोनू कुमार, सिट्टू रौशन, बालविर, विशाल सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।
