


भागलपुर: मायागंज अस्पताल के मुख्य गेट के समीप सोमवार को ई-रिक्शा चालकों के बीच सवारी बैठाने को लेकर विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों टोटो चालक आपस में उलझ पड़े और मामला हाथापाई तक पहुंच गया।
घटना में शामिल टोटो चालक मोहम्मद चांद ने बताया कि वह अस्पताल से बाहर निकल रहे यात्रियों को अपने टोटो पर बैठाने की कोशिश कर रहा था, तभी मोहम्मद जाहिद नामक चालक ने भी उन्हीं यात्रियों को अपने रिक्शा में बैठाने का प्रयास किया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। चांद का आरोप है कि जाहिद ने गाली-गलौज की और मारपीट पर उतर आया।

मोहम्मद चांद का यह भी कहना है कि स्थानीय होने के नाते जाहिद और कुछ अन्य चालक अक्सर बाहरी चालकों को धमकाते हैं और दबाव बनाने की कोशिश करते हैं। वहीं, मोहम्मद जाहिद ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उसने किसी यात्री को बरगलाया नहीं, बल्कि खुद ही यात्री को बुलाया था।
मायागंज अस्पताल के मुख्य द्वार पर हमेशा ई-रिक्शा चालकों की भीड़ लगी रहती है। इससे एंबुलेंस के आने-जाने में बाधा उत्पन्न होती है और कई बार मरीजों को इमरजेंसी गेट तक समय पर पहुंचाना मुश्किल हो जाता है।
मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया, हालांकि इस तरह की घटनाएं अस्पताल परिसर में आम होती जा रही हैं, जिससे मरीजों और तीमारदारों को भी परेशानी होती है।
