


भागलपुर। 13 मई 2025 को भागलपुर में मुख्यमंत्री बिहार सरकार नीतीश कुमार का लगभग 10.30 बजे पूर्वाह्न से भागलपुर भ्रमण कार्यक्रम निर्धारित है, भागलपुर हवाई अड्डा पर उनका आगमन होगा एवं वहां से सैंडिस कंपाउंड के बैडमिंटन कोर्ट में खेलो इंडिया यूथ गेम 2025 के कार्यक्रम में शिकरत करेंगे और खिलाड़ियों से संवाद करेंगे। 208 करोड़ 65 लाख 25 हजार रुपए की लागत से 32 योजनाओं का उद्घाटन और 16 योजनाओं का शिलान्यास कुल 48 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। तदोपरांत जगदीशपुर प्रखंड के खीरीबांध पंचायत के मुखेरिया ग्राम अवस्थित मध्य विद्यालय मुखेरिया में डॉक्टर अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत आयोजित विशेष शिविर में लाभुकों से संवाद करेंगे।

कार्यक्रम में प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी को संबोधित करते हुए जिला दंडाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने कहा कि जिनकी ड्यूटी जहां लगी है वे सजग एवं सतर्क होकर अपनी ड्यूटी करेंगे। कार्यक्रम स्थल पर जगह कम है। कहीं भी लोगों का जमावड़ा नहीं लगे, इस पर ध्यान देंगे। कार्यक्रम के एक घंटा पूर्व से ही वाहनों एवं मोटरसाइकिल के आने पर रोक रहेगी। बाइक एवं गाड़ी आईटीआई परिसर के समीप लगेगी। वहां से लोग पैदल आएंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के लाभुकों से संवाद करेंगे। वरीय पुलिस अधीक्षक हृदयकांत ने ब्रीफिंग करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए। इस दौरान यातायात की व्यवस्था नियंत्रित रखना सबसे जरूरी है।

गाड़ियों पर सुबह से ही प्रतिबंध रहेगा और इधर से जाने वाली गाड़ी विक्रमशिला पुल पार करके ही कहीं खड़ी होगी। ड्यूटी के दौरान पूरा ध्यान ड्यूटी पर रखना होगा। ब्रीफिंग करते हुए सदर एसडीओ ने बताया कि खीरीबांध चौक से कार्यक्रम स्थल तक आनेवाली सड़क पतली है। इसलिए कार्यक्रम के एक घंटा पूर्व से ही खीरीबांध से आने वाली गाड़ियों पर प्रतिबंध रहेगा। सभी सरकारी गाड़ी आईटीआई परिसर में एवं निजी वाहन आईटीआई परिसर के नजदीक खेत में लगेगी ब्रीफिंग के दौरान सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
