


नारायणपुर : शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) नारायणपुर में मधुरापुर की प्रसूता निशा देवी की मौत के बाद मृतका के पति श्रवण कुमार साह ने भवानीपुर थाना में आवेदन देकर अस्पताल प्रबंधक और सुईं देने वाली महिला के खिलाफ इलाज में लापरवाही बरतने और अन्य आरोपों के तहत केस दर्ज कराया है।


वहीं, सीएचसी नारायणपुर के प्रभारी चिकित्सक डॉ. विनोद कुमार ने भी भवानीपुर थाना में आवेदन देकर केस दर्ज कराया है। उन्होंने आरोप लगाया कि मधुरापुर के श्रवण साह, मांगन साह और अन्य अज्ञात महिला-पुरुष ने मिलकर अस्पताल गेट को अवरुद्ध कर सरकारी कार्य में बाधा डाली और मना करने पर गाली-गलौज कर हंगामा किया।
भवानीपुर थाना के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की छानबीन की जा रही है।