

कटिहार बरौनी रेलखंड के नारायणपुर रेलवे-स्टेशन पर मंगलवार की संध्या छह बजे लगभग एक युवक की मालगाड़ी से कटने से मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक मानसिक रूप से परेशान था. वह खुद पटरी पर खड़ा हो गया.कटिहार की ओर से आ रही अप मालगाड़ी ट्रेन से कटकर युवक की मौत हो गयी. सूचना पर आरपीएफ व जीआरपी पहुंचकर शव को कब्जे में लिया.