


20 मई को होगा परिणाम की सूची जारी
नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल में जीएस न्यूज़ द्वारा आयोजित क्रिएटिव टैलेंट हंट प्रतियोगिता 2.0 का बहुप्रतीक्षित सम्मान समारोह आगामी 23 मई 2025 को विद्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन में प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं के साथ-साथ विद्यालय परिवार को भी सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता का परिणाम 20 मई को घोषित किया जाएगा, जबकि 23 मई को विद्यालय परिसर में भव्य रूप से सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न श्रेणियों में प्रदर्शन करने वाले सभी प्रतिभागियों को ट्रॉफी, सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों की रचनात्मकता और प्रतिभा को प्रोत्साहित किया जाएगा तथा विद्यालय के शिक्षकों और प्रबंधन के योगदान को भी सराहा जाएगा। आयोजन को लेकर छात्रों, अभिभावकों और विद्यालय प्रबंधन में उत्साह का माहौल है।
