

ढोलबज्जा में रविवार को कदवा दियारा पंचायत अंतर्गत ठाकुर जी कचहरी टोला के वार्ड नंबर- 5 में, सात निश्चय के तहत पीएचडी के द्वारा कराए गए नल-जल योजनाओं की पानी टंकी गिर कर धाराशाई हो गई. सुबह करीब 7:00 बजे वार्ड सदस्य पुलिस सिंह के जमीन पर लगे नल-जल योजना की पानी टंकी गिर कर धराशाही हो गई. वहीं मिनी जलमीनार की दोनों टंकी गिरने से उस जगह मौजूद पुलिस सिंह के बेटे उत्तम कुमार के पैर कट गए तो वहीं उसके माथे पर भी गंभीर चोट लगी है. जहां परिजनों द्वारा उत्तम का निजी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि- सूचना मिलने पर पंचायत के मुखिया अशोक सिंह, पीएचडी के एसडीओ व जेईई ने मौके पर पहुंच कर धाराशाई हुए योजना की जांच-पड़ताल की. मुखिया व प्रभाष यादव उर्फ प्रिंस ने बताया कि- रातभर में जलमीनार को ठीक कर, नई पानी टंकी लगा सोमवार को पानी की सप्लाई शुरू कर दी जायेगी.