


नवगछिया : आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत नगर परिषद, नवगछिया के सौजन्य से एक विशेष अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अभियान के अंतर्गत बिहारी धर्मशाला (नवगछिया बाजार) में आयुष्मान कार्ड एवं वय वंदना कार्ड बनाए जा रहे हैं।
इस अवसर पर नगर परिषद, नवगछिया के कार्यपालक पदाधिकारी, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि सह समाजसेवी प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव, पार्षद मुन्ना भगत, मुकेश राणा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

इस अभियान के प्रचार-प्रसार हेतु नगर परिषद द्वारा 25 मई से ही वाद्य प्रसार यंत्रों के माध्यम से प्रत्येक वार्ड में प्रचार कार्य आरंभ कर दिया गया है। कार्यपालक पदाधिकारी ने जानकारी दी कि 27 एवं 28 मई को बिहारी धर्मशाला के अतिरिक्त नगर के अन्य 12 स्थलों पर भी कार्ड निर्माण की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
समाजसेवी एवं सभापति प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव ने सभी पार्षदों तथा उपस्थित जनों से आग्रह किया कि वे इस अभियान को सफल बनाने हेतु समाज में अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करें, जिससे अधिक से अधिक लोग इस योजना से लाभान्वित हो सकें।


यह विशेष अभियान समाज के जरूरतमंद एवं वंचित वर्गों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।