


नवगछिया : मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र के मोरसंडा निवासी मक्का व्यवसायी अरुण कुमार के साथ नवगछिया में एटीएम मशीन में एटीएम फंसने के बाद एक लाख रुपये की ठगी हो गई। पीड़ित अरुण कुमार ने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है।

अरुण कुमार ने बताया कि वे मकई की खरीद-फरोख्त करते हैं और 24 मई को कुछ काम से नवगछिया आए थे। नवगछिया जीरोमाइल स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से 50,000 रुपये निकालने गए, लेकिन पैसे नहीं निकले और उनका एटीएम मशीन में फंस गया। उन्होंने वहां तैनात गार्ड के मोबाइल नंबर 7260884759 पर कॉल की, तो गार्ड ने कहा कि स्टेट बैंक जाकर गार्ड लेकर आएं, वह एटीएम मशीन से कार्ड निकाल देगा।
अरुण ने गार्ड की बात मानी और स्टेट बैंक गया, लेकिन वापस लौटने पर उसके एटीएम से 50,000 रुपये निकाल लिए गए। जब वह वहां पहुंचा तो कोई नहीं मिला। अगले दिन 25 मई को भी उसके खाते से अतिरिक्त 50,000 रुपये कट गए। अरुण कुमार इस ठगी के संबंध में साइबर थाना में शिकायत कर न्याय की मांग कर रहे हैं।
