


नवगछिया। बिहार के चर्चित और प्रेरणादायक आइपीएस अधिकारी विकास वैभव 4 मई को नवगछिया में ‘लेट्स इंस्पायर बिहार’ अभियान के तहत शिक्षा-युवा संवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे। यह कार्यक्रम दोपहर 2:00 बजे से राज इन होटल में आयोजित किया जाएगा।

इस अवसर पर वे नवगछिया के युवाओं और अभियान के प्रखंड ऑर्डिनेटर से संवाद करेंगे। कार्यक्रम में शिक्षा, सक्षमता और उद्यमिता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी, ताकि युवाओं को जागरूक और प्रेरित किया जा सके।
इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सुमित भगत, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जेम्स फाइटर, श्रीधर शर्मा और पवन चौधरी पूरी सक्रियता से जुटे हुए हैं। कार्यक्रम की जानकारी खुद जेम्स फाइटर ने दी है, जो ‘लेट्स इंस्पायर बिहार’ अभियान से जुड़कर युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।
