


नवगछिया के एनएच 31 पकरा मोर के पास मंगलवार को एक ऑटो के पलट जाने से ऑटो पर सवार तीन लोगों के घायल हो जाने की सूचना है। घायलों में गोपालपुर के बुद्धुचक निवासी दीपक कुमार, मीना देवी और खरीक के अंभो निवासी सरिता देवी है। जानकारी मिली है कि ऑटो बस स्टैंड से खरीक की ओर जा रही थी और पकरा के पास असंतुलित हो कर पलट गयी। तीनों घायलों को इलाज के लिये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सबों का इलाज किया गया। मामला नवगछिया पुलिस के संज्ञान में है।
