


नवगछिया। नवगछिया थाना क्षेत्र के मुमताज मोहल्ला निवासी शंश तबरेज अंसारी की 14 वर्षीय पुत्री तशबीहा तबरेज 5 मई की शाम से लापता है। इस संबंध में पीड़ित पिता ने नवगछिया आदर्श थाना में आवेदन देकर अपनी पुत्री के गुमशुदगी की जानकारी दी है।
आवेदन में उन्होंने बताया है कि वे स्वर्गीय अब्दुल बारी के पुत्र हैं और पेशे से दुकानदार हैं। 5 मई 2025 की शाम करीब 5 बजे उनकी पुत्री तशबीहा तबरेज घर के पास रोड पर खेलने गई थी, लेकिन देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने आसपास व परिचितों में उसकी खोजबीन शुरू की। काफी तलाश के बाद भी बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला, जिससे परिजन काफी चिंतित हैं।

लापता बच्ची का विवरण इस प्रकार है –

- नाम : तशबीहा तबरेज
- उम्र: 14 वर्ष
- रंग: सांवला
- कद: लगभग 4 फीट
- कद-काठी: सामान्य
- पोशाक: सफेद टी-शर्ट एवं नीली जीन्स
- भाषा: हिंदी, उर्दू
- शिक्षा: आठवीं कक्षा, कन्या मध्य विद्यालय नवगछिया
वहीं परिजनों ने बच्ची को जल्द से जल्द बरामद किए जाने की मांग की है।
यदि किसी को बच्ची के बारे में कोई जानकारी मिले तो मोबाइल नंबर 9525499901,9572556586 अथवा 8084700434 पर संपर्क करने की अपील की गई है।