


नवगछिया के नयाटोला निवासी प्रदीप कुमार राय की इलाज के दौरान मौत हो गयी. इस संबंध में मृतक के भाई शैलेश कुमार राय ने बताया कि मेरा छोटा भाई प्रदीप कुमार राय अपने मित्र सुमित कुमार के साथ बाइक से ससुराल मुंगेर जा रहा था. मुंगेर पुल पर पाया नंबर 20 पर मोटरसाइकिल दुर्घटना में मेरा भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए मुंगेर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहां चिकित्सकों ने प्रदीप का इलाज किया. गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने सिलीगुड़ी अस्पताल रेफर कर दिया. वहां ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी नवगछिया थाना की पुलिस को दी गयी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम अनुमंडल अस्पताल में करवाया.

