


नवगछिया : भारतीय सेना द्वारा सफलतापूर्वक अंजाम दिए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया और सेना को आभार प्रकट किया।
इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री मुकेश राणा, अजय कुशवाहा, अमित पांडेय और कौशल जायसवाल की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां कार्यकर्ताओं ने देशभक्ति के नारे लगाए और भारतीय सेना की वीरता को सलाम किया।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी लोगों ने भारतीय सेना के साहस और रणनीतिक कौशल की सराहना की और आतंकवाद के खिलाफ उनकी निर्णायक कार्रवाई को राष्ट्र के लिए गौरवपूर्ण बताया।

सेना के समर्थन में जयकारों से पूरा माहौल देशभक्ति के रंग में रंग गया। नेताओं ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने यह साबित कर दिया कि भारत अब आतंकवाद के खिलाफ पूरी मजबूती से खड़ा है और दुश्मनों को करारा जवाब देने में सक्षम है।