


नवगछिया के पकरा हटिया से मोटरसाइकिल की चोरी. इस संबंध में नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाया है. पीड़ित खरीक थाना के नागरटोला छोटी अठनिया के मु. नेजाम मंसुूरी के पुत्र मु. सद्दाम ने बताया कि बकरी खरीद बिक्री का काम करता हूं. पकरा हटिया बकरी खरीदने के लिए गया था. हटिया में हिरो ग्लेमर बाइक लगाकर बकरी खरीदने चला गया. 10 मीनट बाद उक्त स्थान पर आकर देखा तो बाइक नहीं था. बाइक की खोजबीन किया किंतु बाइक नहीं मिला.

