


भागलपुर : नाथनगर प्रखंड के बेलखोरिया पंचायत अंतर्गत सोखर गांव में पेयजल संकट को लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। भीषण गर्मी में पानी की भारी कमी से त्रस्त ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जल्द समाधान नहीं होने पर सड़क जाम करने की चेतावनी दी।
गांव के अनिल कुमार ने बताया कि पिछले 15 दिनों से गांव में नल जल योजना ठप पड़ी है। कई बार विभागीय अधिकारियों को शिकायत दी गई, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। कपिल देव यादव, दीपक कुमार और प्रमोद यादव ने आरोप लगाया कि वार्ड संख्या 10 की सदस्य जुली देवी ने बोरिंग का मोटर, स्टार्टर और पाइप उखाड़कर अपने घर रख लिया है, जिससे जलापूर्ति पूरी तरह बंद हो गई है।

ग्रामीणों का कहना है कि जब वे वार्ड सदस्य से पानी की मांग करते हैं तो वह केस में फंसा देने की धमकी देती है और कहती है कि मेरी मर्जी से ही पानी चलेगा।
इस स्थिति से परेशान होकर गांव के सैकड़ों लोगों ने नाथनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी को हस्ताक्षरयुक्त आवेदन देने की बात कही है ताकि जल्द से जल्द पानी की समस्या का समाधान हो सके।
ग्रामीणों का कहना है कि अगर प्रशासन ने जल्द ध्यान नहीं दिया, तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
