


भागलपुर के पीरपैंती प्रखंड अंतर्गत ओलापुर पंचायत के कटाव पीड़ित ग्रामीणों ने सोमवार को पंचायत मुखिया गुलासगर रजक के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि उन्हें न तो नल जल योजना का लाभ मिला और न ही पीने के पानी की कोई स्थायी व्यवस्था हो पाई है।
गांव के लोग बताते हैं कि उनका मूल निवास रानी दियारा में था, लेकिन गंगा कटाव की वजह से उनके पक्के मकान नदी में समा गए। सरकार ने उन्हें टूंडआ मुंडआ पहाड़ पर बसाया, लेकिन यहां पानी की भारी किल्लत है। एक मात्र सरकारी चापाकल भी खराब पड़ा है, जिससे पानी निकलता ही नहीं।

ग्रामीणों का कहना है कि पानी की स्थिति इतनी खराब है कि वे साप्ताहिक स्नान करने को मजबूर हैं। जब समस्या को लेकर मुखिया गुलासगर रजक से संपर्क किया गया तो उन्होंने असहायता जताते हुए कहा, “हम क्या कर सकते हैं।” ग्रामीणों ने सरकार से जल्द नल जल योजना के लाभ की मांग की है।
मुखिया गुलासगर रजक ने भी पंचायत में विकास न होने की बात स्वीकार की और बताया कि उन्होंने पानी की समस्या को लेकर सरकार को लिखित में सूचना दी है।
प्रदर्शन के दौरान कुलो रजक, अनिल रजक, अंजनी देवी, रंभा देवी, लाडो देवी, टूकिया देवी, गंगो रजक, टेम्पू रजक, रीता देवी, शांति देवी सहित कई ग्रामीण मौजूद थे। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
