

नवगछिया : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर में मंगलवार की दोपहर को परिवार नियोजन मेला का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी निशांत कुमार ने किया.इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा सुधांशु कुमार ने उपस्थित महिला स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता आशा व एएनएम को गांव गांव में जाकर ग्रामीणों को परिवार नियोजन अपनाने हेतु प्रेरित करने को कहा.उन्होंने इस अवसर पर छोटा परिवार खुशी परिवार का प्रचार प्रसार करने को कहा.उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन से संबंधित जानकारी स्वास्थ्य उपकेन्द्रों व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध है.मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक आतिश कुमार राय वगैरह की मौजूदगी देखी गयी.
